रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव थाना मौरावां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों को शराब परिवहन करते हुए दबोचा।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर व अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव तथा उपपुलिस अधीक्षक पुरवा परवेक्षण में मौरावां पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों को भवानीगंज गांव के बरेथा मोड़ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में शिवकरण निवासी रसूलपुर विशाल कश्यप निवासी बरेथा लल्लन निवासी बरेथा के कब्जे से कुल 106 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।पुलिस ने सभी के विरुद्ध जरुरी लिखा पढ़ी कर कार्यवाही किया।