मोहनलालगंज लखनऊ
बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई कानपुर हिंसा के बाद से ही प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है।इसी क्रम में शुक्रवार को जुमें की नमाज को लेकर राज धानी की पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए कई स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है वही पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आई गुरुवार शाम मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करने के साथ ही शुक्रवार को कस्बे पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रही, एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव ने मय फोर्स के साथ मस्जिद वाली गली समेत संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया,जुमे की नमाज को लेकर मोहनलालगंज पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही जिससे कि किसी भी प्रकार का माहौल न खराब होने पाए, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस की पैनी नजर रही,वही पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है गुरुवार शाम हुई पीस कमेटी की बैठक में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं से नमाज अदा कर शांति से वापस घर या अपने काम पर जाने की अपील की गई थी,
