मोहनलालगंज लखनऊ
स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बीती शाम को ट्रैक्टर चालक ने पहले तो अधिवक्ता की बोलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी वहीँ अधिवक्ता द्वारा विरोध करने पर अपने मालिक को बुलाकर झगड़ा करने पर अमादा हो गया पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है निगोहा थाना क्षेत्र के जमादार खेड़ा निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार गौतम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह रोज की भांति कोर्ट से घर वापस आ रहा था वहां सूर्या कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रैक्टर यूपी 32 के एक्स 5480 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी अधिवक्ता ने ट्रैक्टर को रुकवा कर 112 नंबर डायल ही किया था कि ड्राइवर ने अपने मालिक विपिन सिंह निवासी गौरा को बुला लिया मौके पर पहुंचे ट्रैक्टर मालिक विपिन सिंह ने अधिवक्ता से अभद्रता करना शुरू कर दी भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने एसी एसटी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
