Breaking News

उधार और निवेश के नाम पर  26लाख की हुई ठगी  ,मुकदमा दर्ज

 

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला

 

 

आलमबाग

 

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र में कंपनी में निवेश,और उधार के नाम पर पूर्व परिचितों ने अपने जान पहचान वाले से लाखों रुपए ठग लिए,पीड़ित ने आरोप लगाया है कि,अपना पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,पुलिस ने नामजद तहरीर पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

आशियाना कोतवाली के सेक्टर के मकान संख्या 166 में रहने वाले अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके पुराने परिचित विजय कुमार निवासी  एच -1/ 17 सेक्टर D एलडीए कालोनी लखनऊ व रविंदर सिंह सलूजा निवासी फ्लैट नंबर 507 विशाखा सनराइज अपार्टमेंट , मानसरोवर योजना कानपुर रोड लखनऊ ने  एक्युमेन लीजींग एंड इन्फ्राइस्टेट प्राइवेट लिमिटेड और एक्युर्मेस अर्बन इंडिया निधि लिमिटेड में डायरेक्टर है। दोनो कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस दुकान संख्या 3 सदाफल प्लाजा एलडीए में संचालित है |  पीड़ित के मुताबिक इन लोगो ने  पुराने संबंधों का हवाला देते हुए बीस लाख रुपए मांगे और वादा किया कि व्याज सहित लौटा देंगे जिस बात पर  भरोसा कर वर्ष  2019 मई माह में अपने बैंक खाते से आरटीजीएस माध्यम से उन लोगो के खाते में ट्रांसफर कर दिया | तीन चार महीने बीतने पर विजय कुमार व रविंदर ने कहा कि अभी व्यापार नहीं हो रहा है इसलिए आपका

 

बकाया रुपया बाद में देंगे आप अभी कहीं और से पैसा निवेश कराये इस पर सितम्बर माह 2019 को पीड़ित ने अपनी माँ आभा शुक्ला की जीवन भर की बचत के 5 लाख रुपये निधि कंपनी की मासिक आय योजना में निवेश कर दिए, जिस पर जुलाई 2020 से इन लोगो ने आय देना बंद कर दिया । विजय ने मेरी माँ का निवेश मय ब्याज के भुगतान के लिए 571500 रुपये एक्सिस बैंक का चेक दिया था मैंने अपनी माँ के खाते में चेक दिनांक जमा किया गया जो कि बाउंस हो गया।  कई बार उन  लोगो से अपना बकाया व निवेश का रुपया वापस माँगा तो मुझ पर दबाव बनाने लगे व अभद्रता से बात करते हुए धमकी तक दिया कि तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे जबकि आरोपियों से कुल 26,43,500 की बकाया धनराशि लेना है | पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत एक किशोरी गम्भीर रूप से हुई घायल 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!