रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- असोहा क्षेत्र में धूमधाम से चौथा वार्षिक भंडारा सम्पन्न हुआ जिसमें भक्ति मय गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर कलाकारों ने वाहवाही बटोरी।
असोहा के चौपई ग्राम में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मदेव बाबा के मन्दिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हवन पूजन के साथ भंडारे का शुभारम्भ हुआ। भंडारा कार्यक्रम में उरई जिले से आई अजय-विजय संकीर्तन पार्टी ने भक्ति रस से लोगों को सराबोर कर दिया। कीर्तन कलाकार अजय श्रीवास्तव ने एक से बढ़ कर एक कीर्तन व गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भंडारे के दौरान सीमावर्ती गांवों के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भाजपा नेता संजय शुक्ल, ललित मिश्रा प्रधान भसंडा, उमेश साहू प्रधान बिलौरा, सोनू मिश्र प्रधान गोमापुर, धीरेंद्र यादव प्रधान नेवादा, प्रवीण शुक्ल, राजेश, अनुज शुक्ल, तारा शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।