उत्तर प्रदेश में उद्यमिता के नए युग का हो रहा है प्रवेश- योगेंद्र उपाध्याय
चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़कर प्राप्त करना है लक्ष्य-योगेंद्र उपाध्याय
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
ताज होटल, लखनऊ में आज दो दिवसीय उ०प्र० हेल्थ टेक्नोलॉजी समिट-2023 का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा इण्डस सेतु ग्लोबल फाउण्डेशन, स्टैनफोर्ड बायर्स सेन्टर फॉर बायोडिजाइन तथा भारत सरकार के उपक्रम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इण्डिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों के विकास और उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा के आधार पर आने वाले समय में सहयोग के लिए एक निश्चित रूप रेखा तैयार किया जाना है।
उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान एक वृहद चिकित्सा उपकरण उद्योग सृजित करने पर है, जिसमें पूर्व में उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के उच्च अवसर नहीं थे। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इण्डिया (एसटीपीआई) द्वारा स्थापित मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स (हेल्थ-टेक) के लिए विकसित पहला उत्कृष्टता केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थित है। उत्कृष्टता केन्द्र बुनियादी ढांचे और उभरती हुई तकनीक तथा प्रबंधन में प्रमुख विशेषज्ञों से परामर्श के रूप में स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करते हैं।
अपने संबोधन में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्यमिता के नए युग का प्रवेश हो रहा है। आज यहां पर प्रतिष्ठित उद्यमियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नवाचार में रुचि रखने वालों और शासन व सरकार के प्रतिनिधियों का संगम इसलिए हो रहा है कि हम सब आपसी सहयोग से आम जनमानस के अच्छे स्वास्थ्य संवर्धन व संरक्षण के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उद्यमियों और सरकार के सहयोग से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नवीन अनुसंधान कार्य पर बल देते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम समाज को अधिक से अधिक लाभान्वित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कीर्तिमानों से संतुष्ट होकर बैठना नहीं है बल्कि योजनाबद्ध व चरणबद्ध तरीके से निरन्तर आगे बढ़ते रहना है और जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं, तकनीकी सेवाओं व उद्योगों/स्टार्टअप्स के माध्यम से अधिकाधिक लाभान्वित करते रहना है।
कार्यक्रम के पहले दिन आज उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री मा० सुरेश खन्ना, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य मयँकेश्वर शरण सिंह के अतिरिक्त अरविंद कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री, नरेंद्र भूषण, प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश स्टैनफोर्ड के प्रतिनिधि प्रोफेसर अनुराग मैराल तथा इण्डस सेतु ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापक डॉ० नन्दिनी टंडन आदि ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस समिट के दूसरे दिन के कार्यक्रम एसजीपीजीआई में होंगे। समिट में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य निदेशालय, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय व अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय आदि के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
