संवाददाता सुनील मणि
निगोहां लखनऊ ,गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत यूनिक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट निगोहां में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निगोहां थाने की उ0नि0 स्वाति चौधरी ने
महिलाओं को थाने पर बनी महिला हेल्प डेस्क व महिला हेल्पलाइन के नंबर 181, 1090, 112, आदि सभी नंबरों के विषय में जानकारी दी गई तथा घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न से जूझ रही महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया गया। वहीं कॉलेज जाने वाली बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के विषय में बताया गया, साथ ही 112 डायल के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। महिला आरक्षी श्रद्धा के द्वारा बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मिशन शक्ति के अनुपालन में छत्राओं को उनके कानूनी अधिकारों से उन्हें अवगत कराया वहीं कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशान्त त्रिवेदी व छात्र छत्राये मौजूद रहें।