मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों हुई मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले भागू खेड़ा निवासी पन्ने लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की रात को मेरे गांव के कल्लू सोनू व सुनील ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की बाबू खेड़ा निवासिनी रंजीता पत्नी सूरज ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार देर रात सरकारी नल पर पानी भर रही थी तभी विपक्षी पन्ने लाल मेरे पति व मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगा विरोध करने पर मेरे पति को लात घूसों से मारा मैं अपने पति को बचाने दौडी तो मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया शोरगुल सुनकर गांव के लोग मौके पर आ गए ग्रामीणों को आता हुआ देखकर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया ।पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
