31 मई को किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त से होंगे लाभान्वित
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली – भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। भारत में कृषि सिन्धु घाटी सभ्यता के दौर से अनवरत रूप से की जाती रही है। समय के साथ किसानों और कृषि उत्पादन में काफी परिवर्तन आया है। आज कृषि उत्पादकता अनेेक कारणों पर निर्भर करती है। उनमें कृषि इनपुट्स जैसे ज़मीन, पानी, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, कृषि एवं फसल बीमा की सुविधा, कृषि उत्पादन के लिए लाभकारी मूल्यों का आश्वासन, स्टोरेज एवं मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल है। देश की आबादी का पेट भरने के लिए खाद्यान्न की आवश्यकता होगी, जिसके लिए फसलोत्पादन बढ़ाना होगा। फसलोत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों केे हित में कई योजनायें संचालित की है, जिसको लाभ लेते हुए किसान लाभान्वित हो रहे हैं।कृषि उत्पादकता में वृद्धि एवं किसानों की कृषि कार्यों की तत्काल आवश्यकताओं, निवेश को देखते हुए मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी ने एक बड़ा एवं महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किया, जिसके तहत खेती-किसानी के लिए किसानों को 6000 रूपये वार्षिक 03 किश्तों में दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश व उत्तर प्रदेश के पात्र किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में 432273 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में किसान को वर्ष में दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में कुल रुपये 6000 की धनराशि दी जाती है। इस धनराशि से किसान खेती में बीज, उर्वरक एवं अन्य खेती के लागत में इस धनराशि का उपयोग करके अपना उत्पादन बढ़ाने में तथा आय दोगुनी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 31 मई 2022 को पूरे देश के कृषको को वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली किश्त एवं योजना लागू होने से अब तक की ग्यारहवी किश्त किसानों के खाते में आनलाइन दी जायेगी जिससे जनपद रायबरेली के किसान भी लाभान्वित होंगे।