Breaking News

मोहनलालगंज उप जिला अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।

 

 

संवाददाता मोहम्मद सिराज

मोहनलालगंज । लखनऊ , यू पी विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन ने चारो ओर लगी होर्डिंग हटाते हुए मतदाताओं से अपील कर लोगों को अपने घरों से निकलकर मतदान करें और योग्य प्रत्याशी को चुने इसके लिए फ्लैग मार्च भी किया।

मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं के साथ एडीसीपी(दक्षिणी)राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने मोहनलालगंज कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड-19 नियमों के तहत चुनाव कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना लालच व भय के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की , चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर आम जन मानस को मतदान के प्रति जागरूक किया कि अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग बिना लालच एवम् बिना भय के करें. अगर किसी प्रत्याशी द्वारा कोई दबाव व लालच दिया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दिये गए लालच भय दबाव में मतदान न करे , ऐसा कोई भी प्रत्याशी कार्य करता पाया गया तो उसके प्रति दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!