संवाददाता / रघुनाथ सिंह / ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ ।
किशोरावस्था के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। माहवारी से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। स्तन व शरीर के किसी भी अंग में कोई गांठ व उभार दिखने पर परिजनों को बताएं और डॉक्टर की सलाह लें। संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें। यह बातें रविवार को आईआईएम रोड स्थित महर्षी नगर में कैंसर जागरूकता एवं महावारी स्वच्छता अभियान में स्त्री वेलफेयर फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने कहीं। संस्था के मिशन कैंसर फ्री इंडिया के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में किशोरियों व महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ सफाई के बारे में बताया गया।
संगठन के सदस्यों को मुफ्त मैमोग्राफी एवं पेपस्मेर जांच की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में डॉ. राजीव, डॉ. अर्पिता सिंह ने महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाले संक्रमण आदि से बचने के उपाय बताएं तथा कैंसर से बचने के लिए प्रारंभिक स्तर पर जांच कराने की सलाह दी। संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीबी पाण्डेय ने पर्यावरण की स्वच्छता पर जोर दिया। इस मौके पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की पूनम गुप्ता, मधु गुप्ता, नीलम सिंह, रेशमी सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।