संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ।
निगोहा थाना क्षेत्र के मटका फैमिली ढाबे पर आइटीबीपी जवान पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी देशराज उर्फ बबलू व उसका साथी अमित मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि हिस्ट्रीशीटर व उसका साथी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
बीते रविवार की शाम निगोहा के ब्रह्मदासपुर के रहने वाले आइटीबीपी जवान प्रशांत शुक्ला अपने भाई के साथ रायबरेली रोड स्थित भावा खेड़ा गांव के पास मटका फैमिली ढाबे में भोजन करने आए थे आइटीबीपी जवान से गांव के ही प्रधान पति और उसके भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि प्रधान पति रमेश रावत के साथी ने आइटीबीपी जवान पर फायर झोंक दिया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद भाई के साथ निगोहां थाने पहुंचे प्रशांत ने पुलिस को आपबीती बताई। काफी देर तक चले पुलिस के सीमा विवाद के ड्रामे के बाद निगोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की लेकिन तब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर जा चुके थे।