खबर दृष्टिकोण : अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला नगर क्षेत्र के
कंजा बाबा देवस्थान पर
श्री श्याम दीवाने सेवा समिति(रजि.) गोला द्वारा सोमवार शाम को मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन
किया गया,जिसमे समिति के द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी करवाये जा रहे आगामी श्री बाबा खाटू श्याम जी का भव्य विशाल जागरण की दिन समय निश्चित कर लिया गया है अन्य सभी बातों पर विचार विमर्श किया गया, कार्यक्रम स्थल पब्लिक इंटर कॉलेज राजेंद्र गिरी स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत( बोझिया वाले) ने सर्व सम्मति से आगामी श्री खाटू श्याम जागरण की तिथि 8 नवंबर दिन शनिवार की घोषणा घोषित की,समिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष की बात का समर्थन करते हुए हर्ष व्यक्त किया,समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत ने अपने सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न करवाने हेतु विनम्र निवेदन किया,समिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष जी को कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करवाने का आश्वाशन दिया,समिति अध्यक्ष एवम समिति के सभी सदस्यों ने सभी श्याम प्रेमियों से श्री खाटू श्याम जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का विनम्र निवेदन किया,इस बैठक के अवसर पर अध्यक्ष दीपक राजपूत( बोझिया वाले) महामंत्री अजय गुप्ता,अनिल जलोटा,अनिरुद्ध गुप्ता,आशुतोष रस्तोगी,बबलू जायसवाल,संतोष गुप्ता,अनुराग गुप्ता,सुधीर गुप्ता,सुमित राठौर,प्रवीण रस्तोगी,चन्दन वर्मा,रमेश वर्मा,संजय गुप्ता( बद्री स्वीट)संदीप राजपूत, अभिषेक राजपूत,जितेंद्र गुप्ता,रिशू महेश्वरी, मयंक महेश्वरी, दिनेश गुप्ता, विवेक कुमार,सौरभ जायसवाल,आयुष गुप्ता, रजत कुमार ,मुकेश राठौर एवं अन्य सभी सेवादार उपस्थित रहे
