Breaking News

भारतीय किसान यूनियन (अरा) के बैनर तले किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का किया गया आयोजन,

आशियाना।

एलडीए कालोनी आशियाना क्षेत्र किला चौराहे पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक संगठन के बैनर तले किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया I आयोजित इस किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में एकत्र किसानों ने जय जवान जय किसान का नारा दिया I इस महापंचायत का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने किया I इस दौरान मंच से प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एलडीए ने शहरी विकास के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर लिया लेकिन एलडीए द्वारा किसानों का उचित मुआवजा अब तक नहीं दिया जिससे किसान दो जून की रोटी के लिए तरस रहा हैं I किसान सरकार की नीतियों के कारण परेशान व हलकान हैं लेकिन सरकार को किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए संवेदनशील नहीं है किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को कोई सरोकार नहीं I झील, तालाब शमशान भूमाफियाओ द्वारा निरन्तर कब्जा किया जा रहा है कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा हैं I जल्द किसानों की समस्याएं दूर नहीं हुई तो किसान एकजुट होकर महाआदोलन करेंगे I

किसान महापंचायत में कोविड- 19 नियमों की उड़ी धंज्जीयां,

आशियाना क्षेत्र के किला चौराहे पर शुक्रवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक बैनर तले किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित महापंचायत में राजधानी लखनऊ व आसपास के जनपदो से हजारों की संख्या में किसान एकजुट हुए इस दौरान कोरोना काल में सरकार द्वारा लागू कोविड -19 प्रोटोकॉल की जमकर धंज्जीयां उड़ाई गई किसी भी किसान के चेहरे पर न ही मास्क दिखाई पड़ा और न ही हैण्ड सेनेटाइजर का व्यवस्था किया गया I किसान महिला व पुरूषों के बीच दो गज की दूरी दिखाई पड़ा I

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!