रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पाठशाला (26. मई समय अपरान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक)
विषय- ‘‘पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान के अन्तर्गत पोषण पाठशाला के वेबकास्ट कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
प्राप्त विवरण के अनुसार राज्य पोषण मिशन द्वारा पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 26. मई को पोषण पाठशाला का आयोजन लाइव बेब काॅस्ट webcast.gov.in/up/icds लिंक के माध्यम से किया गया, उक्त पोषण पाठशाला की अध्यक्षता श्रीमती अनीता मेश्राम, प्रमुख सचिव, महिला एंव बाल विकास/महा निदेशक, राज्य पोषण मिशन उ0प्र0 द्वारा की गयी। उक्त पोषण पाठशाला आयोजन के अवसर पर निदेशक बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार उ0प्र0, श्री कपिल सिंह निदेशक, राज्य पोषण मिशन सहित अन्य मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। पोषण पाठशाला में विशेषज्ञ डाॅ0 मनीष कुमार सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा विभाग, लोहिया हाॅस्पिटल लखनऊ) द्वारा पोषक आहार के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ0 रेनू श्रीवास्तव (निदेशक, नवजात एंव बाल्य स्वास्थ्य, यू0पी0टी0एस0यू0) द्वारा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। विशेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित डाॅ0 मो0 सलमान खान वरिष्ठ सलाहकार (बाल रोग), वीरांगना अवन्तीबाई महिला अस्पताल लखनऊ द्वारा नवजात शिशुओं को प्रसव उपरान्त तुरन्त स्तनपान के महत्व विषयक जानकारी प्रदान की गयी।
श्री राकेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद उन्नाव में 2639 आ0बा0 केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण आ0बा0 कार्यकत्रियों, आशा बहुओं एंव अभिभावकों (लगभग 44049) द्वारा देखा गया। जनपद स्तर पर पोषण पाठशाला से सम्बन्धित उक्त वेबकास्ट का लाइव प्रसारण समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एन0आई0सी0 में देखा गया। उन्होनें अवगत कराया कि विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा।