मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां के भद्दी सिर्ष में एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों द्वारा करीब दो दर्जन किसानों की बेस कीमती भूमि जेसीबी चलाकर कब्जा कर लेने का मामला सामने आया। दर्जन भर से अधिक किसान निगोहां थाने पहुंचकर उनकी भूमि को कब्जे मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर किसान हंगामा करने लगे जिसके बाद निगोहा पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया। जिसके बाद किसानों ने एसडीएम मोहनलालगंज से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की निगोहां थाना क्षेत्र के गरीब खेडा गांव के गुरूदेई, रूपरानी रामाआसरे, रामरतन रामकृपाल चंद्रकली रामकिशुन नीरज कुमार, पियारे, शैलेश, रामखेलावन, रुपेश, समेत करीब दो दर्जन किसानो ने बताया कि उनकी गाटा संख्या 1157 में करीब 0.9610 हेक्टयर भूमि साझे में भद्दी सिर्ष गांव में स्तिथ है इसके अलावा टिकरा निवासी जसकरन ने बताया कि उनकी गाटा संख्या 1155 में 0.5320 हेक्टयर भूमि जो गरीब खेडा गांव में स्तिथ है। इन सभी किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गरीब खेडा गांव के रामप्रसाद अपने भाइयो के साथ मिलकर जेसीबी से
बुधवार करीब 10 बजे उनकी उक्त भूमि पर कल जी की नियत से भूमि पर जेसीबी चलाकर प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया किसानों ने यह भी बताया कि उक्त मामले में प्रॉपर्टी डीलर राहुल श्रीवास्तव के कहने पर यह सब हुआ है राहुल श्रीवास्तव पहले भी कई किसानों के साथ फ्रॉड कर चुका है।
जब किसानों ने कब्जा करने का विरोध किया तो दबंग उन्हें धमकाने लगा। जिसके बाद पीड़ित दर्जनों किसानों ने निगोहा थाने पहुंचकर उनकी भूमि कबजा मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे जिसके बाद में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जमीन का मामला बताकर शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और एसडीएम के वहां जाने की बात कही जिसके बाद पीड़ित किसानों ने एसडीएम के वहां पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की।
