मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम स्थानीय थाना क्षेत्र के तमोरिया गांव के समीप स्थित जंगल में एक बबूल के पेड़ से शव लटकता मिला । मृतक की पहचान पास के गांव से 6 दिन पहले लापता युवक के रूप में हुई । मिली युवक की लाश सड़ चुकी थी , जिसने भी देखा उनकी रूह कांप गई थी । ग्रामीण सहित परिजनों ने हत्या कर शव को घने जंगल में लटकाए जाने की आशंका जताते हुए हंगामा किया ।
सोमवार को तमोरिया के जंगल में चरवाहों ने पेड़ पर बंधे कमीज के फंदे से युवक के शव को लटके देख सूचना परिजन व पुलिस को दी । इस दौरान आसपास के गांव से लोग भी वहां पहुंच गए । शव कई दिन पुराना होने से बुरी तरह सड़ चुका था और दुर्गंध के कारण आसपास खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था इसी बीच शव की पहचान बड़े भाई जगदीश ने छोटे भाई अखलेश (21वर्ष) के रूप में किया ग्रामीणों के मुताबिक अखलेश अपनी मां फूलमती व बड़े भाई जगदीश व छोटा अनुज व बहन शिल्पी के साथ मदारपुर में परिवार संग रहता था मृतक के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि शिवपुरा गांव में उनके मामा का देहांत बीते 17 मई को हुआ था अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छोटी बहन शिल्पी व अन्य सदस्यों के साथ शामिल होने अखलेश आया हुआ था दूसरे दिन अंतिम संस्कार होना था। इससे पहले ही 18 मई की सुबह लगभग 8 बजे अखलेश मामा के गांव शिवपुरा से मोटरसाइकिल लेकर गांव मदारपुर के लिए निकला था जो संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से ही गायब हो गया था। बताया कि उसकी मोटरसाइकिल तमोरिया जंगल के समीप से निकले कच्चे मार्ग पर खड़ी हुई मिली थी मोटरसाइकिल को घर ले जाने के साथ ही घटना की जानकारी नगराम पुलिस को दी पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई । सोमवार को तमोरिया के जंगल में चरवाहों से मिली सूचना पर 6 दिन बाद मिले अखलेश के शव को परिजन सहित ग्रामीणों ने शव को ले जाने से इंकार करने लगे उनका कहना था कि कोई उच्च अधिकारी आए तो ही पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे । सूचना पर पहुंचे एसीपी विजय राज सिंह ने समझा-बुझाकर परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया । तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
*क्या बोले एसीपी विजय राज सिंह*
एसीपी विजय राज सिंह ने बताया कि बीती 18 मई को अखलेश (21) की गुमशुदगी दर्ज हुई थी सोमवार को अखलेश का शव बबूल के पेड़ से लटकता मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।