रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव बाईक व कार की सीधी टक्कर में जिसमे बाईक सवारों में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी साथ ही दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हों जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार घटना पुरवा मौरावां राजकीय मार्ग से सम्बन्धित है जहां रबिवार की शाम को लगभग 6 बजे शुभम तिवारी उम्र 22 वर्ष व शिवम तिवारी उमृ 25 वर्ष पुत्र गण केशन तिवारी नि० मोहल्ला जोतपुर कस्बा व थाना कोतवाली पुरवा साथ में आन्नद कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र शान्ति कुमार सबिता नि० मोहल्ला दलीगढ़ी कस्बा व थाना पुरवा जिला उन्नाव अपनी अपाची मोटर बाईक से तीनो लोग उन्नाव जारहे थे जैसे ही पुरवा शारदा नहर का पुल पार कर लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर राजा खेड़ा मोड़के सामने पहुंचे तभी सामने उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार कार से सीधी भिड़ंत होगयी जिसमें शुभम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत होगयी वही शिवम तिवारी व आन्नद सबिता गम्भीर रूप से घायल हो गये जहां राहगीरों के द्वारा पुलिस व 108 एम्बूलेन्स को सूचना दी गयी और राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को स्थानीय सी एच सी लाया गया जहां गम्भीर हालत को देखते हुए दोनो घायलों को जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के SSi जयप्रकाश यादव मै पुलिस फोर्स के घटना स्थल पहुंचे और परिजनों के सिकायती पत्र के बाद शव को कबजे मे लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया वही मृतक के परिजन घटना से आहत है