खबर छपने के बाद चेता प्रशासन गाँव की कराइ सफाई |
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर ब्लॉक के रसूलपुर गांव में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा खुद नालियों की सफाई किए जाने की खबर अखबार में छपते ही ब्लॉक कार्यालय के अधिकारी हरकत में आ गए। नतीजा यह कि मंगलवार को ब्लॉक अधिकारियों ने रसूलपुर गांव में सफाई कर्मियों की फौज भेज दी। गांव पहुंचे सफाई कर्मियों ने गांव की सभी नालियों और गलियों की सफाई की। इस दौरान उन्होंने नालियों में खड़ी घास और सिल्ट को हटाकर यहां के रास्ते और नालियों को चमका दिया। बताते चलें कि पिछले करीब 5 माह से रसूलपुर गांव की गलियों और नालियों की सफाई नहीं हुई थी। जिसके कारण गांव की हर गली और नाली में भयंकर गंदगी के साथ ही बड़ी-बड़ी घास खड़ी हो गई थी। वही नालियां भी सिल्ट से जाम हो चुकी थी, उनका स्वरूप तक गायब हो गया था। इसके कारण घरों से निकला सारा गंदा पानी रास्तों में फैल कर बह रहा था। लोगों को इस जल भराव युक्त रास्ते से ही निकलना पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने तमाम बार ब्लाक अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधान से शिकायत की। लेकिन किसी ने ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। जिससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को खुद गांव की नालियों की सफाई करना शुरू किया। यह खबर मंगलवार को जब अखबार में छपी, तब ब्लाक अधिकारियों के कानों में जूं रेंगी और उन्होंने सफाई कर्मियों की फौज भेज कर गाँव की नालियां और गालियों की सफाई कराई।