Breaking News

नंदौली में झील को लेकर खूनी संघर्ष,दर्जन भर घायल,एक की हालत गम्भीर

 

मोहनलालगंज।निगोहां के नंदौली में झील पट्टा धारकों पर सोमवार को कुछ लोगो ने कुल्हाड़ी,सरिया व लाठी-डंडो से हमला कर लहूलुहान कर दिया।पट्टा धारकों का आरोप है कि ये हमला नदौली प्रधानपति के इशारे पर किया गया।जिसमें दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घायल हुये है।जिसमे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिस दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।निगोहां के नदौली के किसान अखिलेश ने बताया उनके गांव की झील का पट्टा मत्स्य पालन के लिये तहसील प्रशासन ने किया गया था।जिसको लेकर कुछ लोग राजनीतिक तूल पकड़ाने में जुटे हुए थे।सोमवार की सुबह सूचना मिली कि तालाब में पड़ी मछली निकाले ले रहे और सिंघाड़े की बेड निकालकर फेक रहे है।अखिलेश के मुताबिक पट्टा धारक झील देखने पहुचे थे।इस दौरान नदौली ग्राम प्रधान पति आईपी सिह व रामदासपुर ग्राम प्रधान राज कुमार पांडेय के इशारे पर कुछ लोग कुल्हाड़ी और सरिया व लाठी-डंडो से लैस होकर पट्टा धारकों पर हमला बोल दिया।जिसमे मोनू, राकेश,गोविंद, विकास राम औतार और अखिलेश बुरी तरह जख्मी हो गए वही मारपीट में दूसरे पक्ष से अमृतलाल, रामदीन, राकेश समेत अन्य कई लोग भी घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों इलाज के लिये मोहनलालगज सीएचसी लेकर गयी,जहां भर्ती कर घायलो का इलाज जारी है।वही एक घायल राकेश की हालत गंभीर देख डाक्टर ने इलाज के लिये सिविल अस्पताल रेफर किया है।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया दोनो पक्षो के पीड़ितों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार मारपीट,बलवा,एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

 

वसूली बन्द होने पर पट्टा धारको ने लगाया बवाल करने का आरोप….

पट्टा धारकों ने आरोप लगाया कि अभी तक गांव की झील पर सिंघाड़ा और मछली पालन पर प्रधानपति और ग्राम प्रधान महावारी वसूलते थे।इस बार तालाबो के पट्टे सिमिति के सदस्यों के नाम पट्टा कर दिया गया।जिसको लेकर ये लोग विरोध जता रहे है।जबकि तालाब के पट्टे नियमानुसार किये गए है।पीड़ित अखिलेश ने बताया कि प्रधानपति ने सोमवार को तालाब पहुचने पर ग्रामीणों को उकसाते हुए हत्या कर देने की बात कही वो तो किसी तरह हमले के बाद हम लोग जान बचाकर भागे नही तो बड़ी वारदात हो जाती।

About Author@kd

Check Also

हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई विधायक 

खबर दृष्टिकोण  महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!