अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा तकनीकी शिक्षा के सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्नातक एवं परास्नातक तकनीकी शिक्षा से संबंधित छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण के कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के ग्रीन फील्ड महाविद्यालय सीतापुर मैं मैं आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी सी डी एफ के चेयरमैन सत्य प्रकाश मिश्रा एडवोकेट मौजूद रहे उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के संबंध में छात्रों को बताया एवं शिक्षा जगत में केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार क्या-क्या सुविधाएं बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के लिए कर रही है इस पर उन्होंने अपने विचार विस्तार पूर्वक रखें और छात्र छात्राओं से आग्रह किया की तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आज के युग में प्रत्येक छात्र ऊंचाइयों तक जा सकता है और देश सेवा कर सकता है इस कारण सरकार निरंतर तकनीक शिक्षा को बढ़ावा दे रही है इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद मोहन मिश्र के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार अवस्थी एवं कार्यक्रम मे उमा मिश्रा आशीष जायसवाल बीके वर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार व प्रबंध परिवार के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
