जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
मानक नगर थाना क्षेत्र की घटना
आलमबाग,
मानक नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को कनौसी ओवरब्रिज के नीचे लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर आर्थिक तंगी के चलते एक डाला चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान गंवा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हो जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी कोतवाली प्रभारी अंजनी मिश्र के मुताबिक मानक रेलवे स्टेशन से लगभग सौ मीटर दुरी पर रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ युवक ने शनिवार दोपहर ट्रैन के आगे छलांग लगा अपनी जान गंवा दी है| सूचना पर मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी ने मृतक की पहचान कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित 555ग/86ख/5 सुभाष नगर भोला खेड़ा निवासी 50 वर्षीय मिथलेश विश्वकर्मा के रूप में हो जाने पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक पेशे से डाला चालक था और अपनी पत्नी सुमन व तीन बेटियों शिवांगी, तानिया व नैन्सी संग रहकर जीवन यापन कर रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक इन दिनों आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहा था।
