रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- तहसील मुख्यालय स्थित न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें दाखिल खारिज, फौजदारीवाद व आय,जाति, निवास एवं वरासत के मामलों का निस्तारण कराया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सुप्रीम कोर्ट व सासन की मन्सानुरूप शनिवार को स्थानीय तहसील की लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का निस्तारण किया गया। जहां न्यायालय उपजिलाधिकारी के यहां राजस्व वादों में 15, फौजदारीवाद 363 तथा निवास प्रमाणपत्र 792, तहसीलदार न्यायालय में 166 दाखिल खारिज,1507 आय-जाति प्रमाणपत्र, नायब तहसीलदार कोर्ट में 75 दाखिल खारिज, राजस्व निरीक्षक द्वारा 120 वरासत मामलों को निपटाया गया। सुबह से देर शाम तक तहसील के सभी पटलों पर काम चलता रहा। जहां अधिकारी बैठकर निस्तारण कराने में लगे रहें। तहसीलदार विराग करवरिया ने बताया कि लोक अदालत में मामलों का निस्तारण कराया गया हैं।
