रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की जनपद स्तरीय जिला दिव्यांगता समिति एवं डिस्ट्रिक्ट डिसेबल टीम की बैठक करते हुए निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं पुनर्वासन का लाभ दिलाया जाए तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनो के दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प लगाकर बनाये जाये तथा दिव्यांगों को योजनाओं के लाभ के लिए बार-बार कार्यालय ना बुलाया जाए बल्कि कैम्प में ही दिव्यांजनों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा सहित दिव्यांग सदस्य व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव