Breaking News

ग्रा.प.वि.अधिकारी काट रहे है मलाई पात्र को अपात्र अपात्र को पात्र बनाने में है माहिर है ग्राम बिकाश अधिकारी

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव प्राप्त विवरण के अनुसार मामला विकाश खन्ड हिलौली की ग्राम कुशली खेड़ा से सम्बन्धित है जहां पात्र के हिस्से में स्वीकृत हुआ आवास ग्राम पंचायत सचिव ने पात्र को अपात्र बनाकर अपात्र को पात्र बनाकर आवास दे डाला। पात्र आवास पाने के लिए उच्चाधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है। पात्र को वंचित कर अपात्र को आवास दिए जाने की शिकायतों पर कोई कार्यवाही ना होने से आहत पीड़ित ने ग्राम पंचायत बिकाश अधिकारी के फर्जीवाड़े की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

मालूम हो कि विकासखंड हिलौली में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सर्वेश बाजपेई आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं।जिस किसी भी ग्राम सभा में सर्वेश बाजपेई की नियुक्ति होती है। वहां पर फर्जीवाड़े की न्यूपड़ जाती है। ग्राम सभा के विकास के कार्यों की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों के चयन का मामला हो पात्र को अपात्र बना देना और अपात्र को पात्र बना देना सर्वेश बाजपेई के दाएं बाएं हाथ का खेल है। मजेदार मसला यह है कि कितना बारीकी से सर्वेश बाजपेई द्वारा यह खेल खेला जाता है कि आम आदमी क्या अधिकारी भी उनके खेल को पकड़ नहीं पाते हैं। जिसका मुख्य कारण सर्वेश बाजपेई की सत्ता में ऊंची पकड़ होना बताया जाता है। सर्वेश बाजपेई द्वारा गरीबों के हक पर सीधे डाका डाला जाता है। और आपात्रों को आवास आवंटित कर दिए जाते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हिलौली गांव सभा के ग्राम कुशला खेड़ा का मामला इस समय सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं।उन योजनाओं पर सर्वेश बाजपेई द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018-19 में कुशला खेड़ा के राम शंकर पुत्र बैजनाथ का चयन किया गया था। जिसकी आईडी 31013/4/735 थी। लेकिन हिलौली गांव सभा में तैनात सचिव सर्वेश बाजपेई ने सारे नियमों को दरकिनार करते हुए रामशंकर की आईडी का प्रयोग करते हुए खाता नंबर किसी दूसरे का डालकर दूसरे के खाते में आवास का पैसा भेज कर धन का बंदरबांट कर लिया। राम शंकर लगातार ब्लॉक की परिक्रमा करता रहा। लेकिन कोई हल नहीं निकला। रामशंकर ने जिले के उच्चाधिकारियों से मिलकर भी कई बार शिकायत की। लेकिन शिकायतों पर ग्राम पंचायत सचिव भारी पड़ा और अपने उच्चाधिकारियों को फर्जी और झूठी खबरें प्रेषित कर गुमराह कर दिया गया। और आपात को पात्र दिखा दिया गया।रामशंकर ने पुनः उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की। लेकिन नतीजा फिर भी शून्य रहा । होगा वही जो होगा सही विधायक के इस कथन को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने ठेंगा दिखाते हुए अपने कथन पात्र अपात्र अपात्र पात्र वही सचिव जो करें वही सही चरितार्थ हो रहा है। और क्षेत्र के विधायक के कथन पर ग्राम पंचायत सचिव भारी पड़ रहा है। फिलहाल रामशंकर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत सचिव सर्वेश बाजपेई द्वारा किए गए फर्जीवाड़े के उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!