रिपोर्ट मो०अहमद,चुनई
पुरवा-उन्नाव:- 6 मई शुक्रवार बाइक सवार युवक गाय से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख घायल युवक को जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया लेकिन परिजन निजी अस्पताल ले गए।
प्राप्तविवरण के अनुसार शुक्रवार को असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम कन्दरपुर निवासी विपिन निर्मल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र कल्लू निर्मल थाना मौरावा के ग्राम हिलौली से वापस आ रहा था। जैसे ही वह कालूखेड़ा असोहा मार्ग पर असोहा में हनुमान मंदिर के पास बाइक चला रहे विपिन के सामने अचानक गाय आ गई जिससे विपिन ने सन्तुलन खो दिया और गाय से जा टकराया। जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने लोगों की मदद से घायल विपिन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाते हुए परिजनों को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए घायल को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। परन्तु परिजन उसे निजी नर्सिंग होम
लेकर चले गए जहाँ हालत चिंताजनक बनी हुई है।
