Breaking News

जिलाधिकारी ने गोद लिये बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया 

 

 

अनुपस्थित शिक्षको के वेतन कटौती के आदेश दिये बी एस ए को तो गुड वर्क के लिये प्रधानाध्यापक को शाबाशी भी दी

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

उर ई जालौन ।। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गोद लिए कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुसा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिली जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षक की भूमिका में आकर बोर्ड पर मार्कर के माध्यम से तो कभी किताबों से सवाल पूछकर छात्र छात्राओं को पढ़ाया। उन्होंने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूसा के औचक निरीक्षण में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्र छात्राओं की ओर से बेहतर प्रदर्शन कर पीठ थपथपाई उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई कमजोर मिली तो शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने शिक्षक की भूमिका में बोर्ड पर लिखने के लिए मार्कर का प्रयोग करते हुए बच्चों को अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी दी बच्चों की किताबों से लेकर उनसे कई प्रश्न पूछे जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने मिड डे मिल की गुणवत्ता चेक कर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को शुद्ध और पोषाहार भोजन दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार का भोजन बनाया जाए।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

परशुराम धर्मशाला में नगर ब्राह्मण सभा के द्वारा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी का हुआ स्वागत ।

  परशुराम धर्मशाला में नगर ब्राह्मण सभा के द्वारा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी का हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!