कोंच- नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज के मैंदान में कोंच महोत्सव मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया।
सोमवार को एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य मेला महोत्सव के उद्घाटन के अवर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने मेले के पदाधिकारी से बात की मेले को अच्छा सजाया गया है इस मौके पर मेले प्रबंधक पी एन ठाकुर एवँ
संचालक आर एन वर्मा ने बताया यह कोंच महोत्सव मेला दिनाँक 25/4/2022 से 25/5/2022 तक कोंच नगर में भव्य मेला महोत्सव के रूप में लगा रहेगा उद्घाटन समारोह के मौके पर सुनील शर्मा बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गोरव सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
