Breaking News

विद्युत विभाग जेई ने महिलाओं के साथ की अभद्रता ग्रामीणों ने ज्ञापन विधायक को सौंपा

 

रिपोर्ट। रोहितसोनी

 

उरई जालौन। मामला जनपद जालौन के ग्राम बरहा का है जहां पर विद्युत विभाग जेई राहुल साहू ने गांव में जाकर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने पहुंचे। इतना ही नहीं ग्रामीणों के सूने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता से पेश आए जब महिलाओं ने विरोध किया तो हाथापाई करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुकदमा लिखवाने की बात कहकर गांव से निकल आए गांव के ही लाइनमैन द्वारा जब चाहे तब गांव की लाइट काट दी जाती है। जब पत्रकारों ने ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया की जेई राहुल साहू हमारे गांव में अवैध वसूली करने आते हैं जब कोई रुपए नहीं देता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखवा देते हैं। ग्रामीण जेई से परेशान आज दिनांक 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक एवं सदर विधायक गौरी शंकर को ज्ञापन सौपा और जेई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं तेज तर्रार ईमानदार पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष जांच करा कर जेई के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदर विधायक गौरीशंकर ने भी आश्वासन दिया है कि कोई भी ग्रामीण परेशान ना हो इसके लिए मुझे चाहे सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक क्यों ना जाना पड़े किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने पत्रकारों के सवाल में कहा की जेई आए दिन हमारे गांव आकर अवैध वसूली करने का काम करता है जब कोई भी व्यक्ति पैसा नहीं देता है तो मुकदमा लिखवा देता है जो व्यक्ति पैसा दे देता है उसका नाम हटा देता है। इतना ही नहीं आंखों से विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीण विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी विकी लोगों का कहना है कि आए दिन समस्या के नाम पर कई कई घंटों तक बिजली की कटौती भी की जाती है जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बुरा हाल बना हुआ है ग्राम वासियों ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान ना हुआ तो वह विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव भी करेंगे। आज 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जाकर पुलिस अधीक्षक एवं सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!