संवाददाता गौतम सिंह यादव
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में शनिवार की देर रात घर में अकेले सो रहे बीमार बुजुर्ग के घर चोरों ने धावा बोलकर जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सुबह घर का सामान बिखरा पड़ा देखकर पीड़ित को चोरी होने का पता चला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गई है।
कनकहा के दौलत खेड़ा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद पुत्र स्व. रामलाल के घर चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिए। घर के अन्य सदस्य बेटी के यहां मुंडन संस्कार में गए हुए थे। घर में अकेले सो रहे बीमार बुजुर्ग का फायदा उठाते छत के रास्ते घुसे चोरों ने 7000 नगद व डेढ़ लाख के गहने सहित अन्य सामान उड़ा ले गए सुबह घर का सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर बुजुर्ग ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
