ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव थाना हसनगंज के ग्राम छित्तेपुर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आम के बाग के पास स्थित एक खंती में मिले शव की पहचान औरास के अलीपुर मिचलौला गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है। धीरज 24 वर्ष का था और हरिपाल रावत का पुत्र था। रविवार को ग्रामीणों ने खंती में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। हसनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर 12:30 बजे मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। धीरज अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसके दो छोटे भाई धर्मेंद्र और अन्ना हैं। उसकी मां का निधन 8 वर्ष पहले हो चुका था। वह घर की सारी जिम्मेदारियां निभा रहा था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस हत्या, दुर्घटना या अन्य कारणों की संभावना को लेकर जांच कर रही है। मृतक के मामा अवधेश और परिवार के अन्य सदस्य भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं। परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।
