सरोजनीनगर। क्षेत्रीय विधायक डॉ० राजेश्वर सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकरी सिंह शुक्रवार को बंथरा थाना क्षेत्र नुर्दी खेड़ा गांव पहुंचेI इस दौरान उन्होने यहां गुरुवार की रात बारात के दौरान छज्जा गिरने से हुए हादसे में मारे गए व घायल लोगों के परिवारीजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की। इसके बाद विधायक डा० राजेश्वर सिंह कानपुर रोड पर कटी बगिया स्थित भाजपा नेता शंकरी सिंह के कार्यालय पहुंचे जहाँ बड़ी संख्या में मौजूद लोगो ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक डा० सिंह ने जनता से संवाद कर उनकी समस्यों को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर सभी समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बब्लू , उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिपंस प्रमोद गौतम, सतगुरु शरण रावत,विनय दीक्षित, पार्षद रामनरेश रावत,क्षेपंस अंचल गौतम, अतुल सिंह माखन, संदीप ढल, लकी कपूर, रामशंकर सिंह मतोले, प्रधान रमेश गुप्ता, रितेश सिंह,पूर्व प्रधान राकेश सिह, जयकरन लोधी, कुँवर विनोद सिंह, व विकास सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।