जनपद मे जल संरक्षण को लेकर किये जायेगे लगातार प्रयास
रिपोर्ट।।। रोहितसोनी
उर ई जालौन
आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर विश्व पृथ्वी दिवस के तहत जनपद में 1001 जल संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे कहा राज्य मंत्री ने! राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लद्यु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित गणमान्यों ने हवन पूजन कर व्यास गंगा को फावड़ा चलाकर श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की! उन्होंने कहा कि व्यास गंगा को फिर से शासन व ग्रामीणों के सहयोग से पुनर्जीवित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की! कालपी क्षेत्र के कीरतपुर गांव से हुई अभियान की शुरुआत की गयी! उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को लेकर एक अच्छी पहल की शुरुआत हुई है। उन्होंने पृथ्वी को बचाने तथा जल संरक्षण को संरक्षित रखने की शुरुआत कर ग्रामीणों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की । जिलाधिकारी ने सूखे पड़े तालाब जलाशय तथा खत्म हो चुकी नदियों को फिर से संरक्षित करने की शुरुआत की है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर जल संरक्षण और पृथ्वी के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद मंत्री जी व जिलाधिकारी अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा खुद फावड़ा चला कर इस मुहिम की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कैच-दी-रेन अभियान को सफल बनाने की बात कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि शासन व प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि जालौन में ग्रीष्मकालीन के समय पानी की कमी न रहे और जलाशय भरे रहे लोगों को दूरदराज क्षेत्रों से पानी भरने न जाना पड़े। इसी के तहत जनपद में 1001 जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। जनपद में 316 तालाब 81 अमृत सरोवर 461 बंधी संबंधी कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य मानसून के पहले हो जाएं जिससे तालाब सरोवर सभी भर जाए और लोगों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को भी जल संरक्षण संरक्षित करने के उपाय बताए गए वहीं मनरेगा के तहत ग्रामीणों से काम कराए जा रहे हैं जिससे उन्हें भी मजदूरी मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि सहित आदि लोग मौजूद रहे।
