Breaking News

पैदल मार्च कर गोहन थानाध्यक्ष ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

 

 

रिपोर्ट। रोहितसोनी

 

*उरई/जालौन।आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश व क्षेत्राधिकारी के आवाहन पर गोहन थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गोहन, शहवाजपुर, इस्लामपुर, गाड़िया आदि स्थानों में पैदल मार्च किया। लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अमन व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि अराजकतत्वों पर गोहन पुलिस की पैनी नजर है।

रास्ते में संभ्रांतजनों से भेंट कर उन्हें भाईचारे का पाठ पढ़ाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि निकट भविष्य में कई त्यौहार हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार इन त्योहारों को संपन्न कराया जाएगा। किसी भी व्यक्ति की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो पुलिस उससे सख्ती से पेश आएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसी भावनाओं को आहत न किया जाए, इसके लिए लगातार मॉनीटरिग कराई जा रही है। पैदल मार्च के दौरान एसआई केएन सिंह, एसआई धर्म सिंह, कांस्टेबल अंकित, करन, हनीफ़, आदित्य, बलवीर, सुदेश भारती भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की हुयी थी मौत,जांच में हुआ खुलासा

    (पीएम में सिर में चोट लगने से मौत की हुयी पुष्टि,परिजन पीएम के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!