(मोहनलालगंज कस्बे मे बीते क ई महीनो से झुंड में चलने वाले कटखने बंदरो ने मचा रखा आतंक,लोगो को काटकर कर रहे घायल)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में बीते कई महीनों से कटखने बंदरों ने आतंक मचा रखा है।जिसके चलते लोग अपने घरो की छतो व रास्तो से निकलने में डरने लगे है,झुंड में चलने वाले कटखने बंदर अचानक से छतो व घरो के बाहर व रास्ते में निकलने वाले लोगो व बच्चो पर हमला कर घायल कर दे रहे है।नगर पंचायत समेत वनविभाग ने भी कटखने बंदरो को पकड़ने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया है।जिसके चलते कस्बावासियो में आक्रोश व्याप्त है।मोहनलालगंज कस्बे के मोहल्ला सरांय निवासी अश्वनी कुमार ने बताया शुक्रवार की सुबह साढे पांच बजे के करीब उनकी 96वर्षीय मां रामकुमारी पूजा करने के लिये समरसेबल पम्प चलाकर लोटे में पानी भर रही थी तभी अचानक से कटखने बंदरो का झुंड छत पर आ गया ओर दो बंदरो ने मां पर हमला कर दांतो से उनके हाथ में काटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया,जिसके बाद घायल मां को आनन-फानन इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होने बताया कुछ दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले अरूण चतुर्वेदी को भी बंदरो ने हमला कर काट कर घायल कर दिया है।झुंड में चलने वाले बंदर दर्जनो लोगो पर हमला कर काटकर घायल कर चुके है।वनविभाग समेत नगर पंचायत के अफसरो से शिकायत कर बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाये जाने की मांग की गयी लेकिन अब तक बंदरो को पकड़ने के लिये कोई कदम नही उठाये गये।जिसके चलते लोगो में आक्रोश है ओर वो अपने घरो की छतो समेत बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं।



