Breaking News

शादी से एक दिन पहले 22 वर्षीय युवती ने लगाया मौत को गले, घर में मचा कोहराम

 

 

रिपोर्ट।। रोहितसोनी

 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मु0 लहरिया पुरवा का मामला

 

उरई/जालौन। घर में जहां पर शादी की शहनाई गूंजने वाली थी वहां अब रोने की सिसकियां सुनाई दे रही हैं. जिस घर में बारात आने वाली थी वहां पर दुखों के बादलों ने अपना डेरा डाल लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पुरवा में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक दिन बाद ही युवती की शादी थी। लिहाजा उसकी मौत को लेकर हर कोई हतप्रभ है। पुलिस जांच कर रही है कि किस वजह से युवती ने आत्मघाती कदम उ उठाया।

मोहल्ला लहरियापुरवा में किशोरी शरण पटेल का घर एसपी बंगले के पीछे है। हालांकि किशोरी शरण का परिवार जालौन कोतवाली क्षेत्र के माडरी गांव में रहता है। शुक्रवार को किशोरी शरण की 22 वर्षीय बेटी शिवानी उर्फ ऋचा शादी की होनी थी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई। बुधवार को परिवार उरई में खरीदारी करने आया हुआ था । सभी उरई वाले घर में ही रुक गए। बुधवार शाम को स्वजन गांव चले गए, लेकिन शिवानी मेहंदी लगवाने के लिए अकेली रुक गई थी रात में संदिग्ध परिस्थितियों में शिवानी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली। गुरुवार को काफी देर होने के बाद भी युवती कमरे से बाहर न आई और जब घर में किराए से रह रहे लोगों ने उसके कमरे में झांका जहां युवती को अपने ही दुपट्टे से फांसी पर लटका पाया। किरायदारों ने तत्काल स्वजन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं फिलहाल स्वजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है शादी की तैयारी को लेकर जिस घर में उत्सव का माहौल था एक ही झटके में वहां मातम पसर गया किसी को समझ नहीं आ रहा कि किस तनाव की वजह से शिवानी ने खुदकुशी की। कोतवाल शिव कुमार राठौर का कहना है कि आत्महत्या की वजह को लेकर जांच की जा रही है युवती के मोबाइल फोन का सीडीआर भी खंगाला जाएगा।

About Author@kd

Check Also

पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर की फायरिंग जवाबी करवाई अपराधी घायल

        (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!