मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करना दो युवकों को महंगा पड़ा
दोनों के पास से तीन मोबाइल बरामद
मोबाइलों में आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मैसेज पुलिस को मिले
मेरठ, । मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवकों ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जा रही शोभायात्रा के संबंध में वाट्स एप ग्रुप में भड़काऊ टिप्पणी की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए संप्रदाय विशेष के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। विहिप कार्यकर्ता ने थाने पर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।बीते मंगलवार को मवाना में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी शोभायात्रा के संबंध में एक मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप पर संप्रदाय विशेष के युवकों ने टिप्पणी कर दी। इस संबंध में विहिप कार्यकर्ता ने गंगानगर थाने पर स्क्रीन शाट दिखाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग रखी।पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए कसेरू बक्सर निवासी सुबहान सैफी व अफजाल सैफी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। इन मोबाइलों में आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मैसेज पुलिस को मिले हैं।