वृद्धा से 22 हजार नकदी व कान का टप्स छीनने के बाद महिला को आटो से नीचे उतार कर फरार
गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव के पास बुधवार की शाम लगभग चार बजे टप्पेबाजों ने एक वृद्ध महिला को झांसे में लेकर आटो में बैठा लिया। आधा किलोमीटर दूरी पर ले जाकर वृद्धा से 22 हजार नकदी व कान का टप्स छीनने के बाद महिला को आटो से नीचे उतार कर गोरखपुर शहर की तरफ फरार हो गए। महिला को रोता देख राहगीरों की सूचना पर पहुंची भटहट चौकी पुलिस महिला से पूछताछ करने के साथ ही आटो में सवार टप्पेबाजों की तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बा निवासिनी 65 वर्षीया प्रभावती देवी का ब्लाक मुख्यालय के पास निजी मकान है। दोपहर में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महुअवां निवासी बलिराम किसी जरूरत के लिए अपनी बहन प्रभावती को 22 हजार रुपये नकद देकर घर चले गए थे।प्रभावती का कहना है कि उन्होंने रुपये लेकर कुछ देर बाद अपना राशनकार्ड लेकर कोटेदार के यहां राशन लेने जा रही थीं। अभी कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंची थी कि आटो पर चार युवक बैठे थे। इसमें से एक युवक ने महिला को झांसे में लेकर आटो में बैठा लिया और करीब आधा किलोमीटर आगे लेकर चले गए। हिला को अतरौलियां गांव के पास गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर आटो में ही रुपये व कान में पहने टप्स खींच कर उसे धक्का देकर नीचे उतार दिया।महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने इसकी सूचना भटहट चौकी पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस महिला से पूछताछ के बाद आटो सवार टप्पेबाजों का सरैया तक पीछा किया, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इस संबंध में चौकी प्रभारी रुपेश कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल पिपराइच थाना क्षेत्र में है। सूचना मिलने पर पीड़िता के बयान के आधार पर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया गया। आगे की कार्रवाई पिपराइच थाने से होगी।