मोहनलालगंज लखनऊ
लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस और डीसीपी दक्षिणी की सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फ्रिज से लदे डीसीएम लूट कर भाग जाने वाले पांच शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो ,एक देशी तमंचा 12 बोर ,दो कारतूस, 28 फ्रिज सहित अन्य सामान बरामद किया हैं डीसीपी दक्षिणी (साउथ जोन) गोपाल चौधरी ने थाने पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीती 5 अप्रैल 2022 को स्थानीय थाने पर अशोक नगर शिवाजी पुरम थाना तालकटोरा निवासी शक्ति कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी डीसीएम गाड़ी नंबर (यूपी 32एमएन 2621) को ड्राईवर राजेश कुमार निवासी रामपुर थाना खीरो जनपद रायबरेली चलाता हैं और 5 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से 45 गोदरेज कम्पनी की फ्रिज लादकर आजमगढ़ जा रहा था । रात करीब दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर टोल प्लाजा पार करके गाड़ी साइड मे रोककर आराम करने लगा तभी चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने डीसीएम चालक की पिटाई कर सामान सहित गाड़ी को छीन कर भाग निकले थे । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम बदमाशों को तलाश कर रही थी । इस दौरान रवीवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे,रसूलपुर आशिक अली गांव से पांच युवकों को धर दबोचा । रात होने के कारण दो युवक भाग निकले। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम सुरेश कुमार यादव निवासी पुरेकनपुरियन का पुरवा, थाना बल्दीराय,सूरज मिश्रा निवासी जुगराजगढ़ थाना हलियापुर,मुकेश कुमार तिवारी निवासी लादी तिवारी का पुरवा मजर समरथपुर थाना बल्दीराय,अमन शर्मा निवासी सादीपुर थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी और अश्विनी कुमार सिंह उर्फ रीशू निवासी उसकामऊ थाना हलियापुर,जनपद सुल्तानपुर बताया। पुलिस के मुताबिक,सुरेश के पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त बोलेरो महिन्द्रा व डीसीएम में लदे 28 फ्रिज,डीसीएम बरामद हुआ हैं ।



