दबंग भू माफिया पूर्व ग्राम प्रधान शान मोहम्मद
कार्रवाई करने से डर रहा प्रशासन
पर सैंडी सीतापुर विकासखंड पर सैंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदना पुर के पुर पूर्व ग्राम प्रधान शान मोहम्मद के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से जबरन कब्जा कर के अपनी दुकानें कसरैला पुल के निकट हुसैनपुर ईदगाह के पड़ोस बनवा ली गई हैं और दुकानों को किराए पर दे कर धन कमाई की जा रही है जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है जिस जमीन पर दुकान निर्माण कार्य करवाया गया है pwd के अंतर्गत उक्त जमीन आती है सरकार द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का अभियान जोर-शोर पर चलाया जा रहा है इसलिए जनता की मांग है कि दबंग भूमाफिया शान मोहम्मद के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए और अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर जो निर्माण कार्य हुआ है कब कब्जा हटवाया जाए
