लतीफनगर के तिराहे के निकट हुआ हादसा
मरने वालों में अतरौली थाना क्षेत्र के दललेपुर गांव के चार लोग शामिल
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र की बनी-मोहान रोड स्थित लतीफनगर गांव के सामने शुक्रवार देर रात पिकअप व टैंकर में आमने-सामने भिड़त हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पिकअप चालक सहित आधा दर्जन लोगो की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जोरदार धमाके के साथ हुए इस सड़क की जानकारी होते ही ग्रामीण दौड़ पडे़ और पुलिस को सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य में जुट गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से घायलो को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। इस हादसे के बाद टैंकर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव से उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बजेहरा गांव के स्व0 राधे कश्यप की बेटी की बारात आई थी। इस बारात में आई डीजे व लाइट पार्टी के कर्मचारी द्वारचार कार्यक्रम खत्म करने के बाद पिकअप डाला से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बंथरा के बनी-मोहान रोड स्थित लतीफनगर गांव के पास सामने से आ रहे तारकोल लदे टैंकर से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियों की स्पीड इतनी तेज थी कि पिकअप डाला के परखच्चे उड़ गए और इसमे सवार लोग उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। बताया जाता है कि इस पिकअप में 12 लोग सवार थे। जिनमें कुछ डीजे व लाइट पार्टी के कर्मचारी तो कुछ बाराती भी शामिल थे। पिकअप में लाइट और साउण्ड रखे होने के चलते जगह कम थी। जिसके चलते कुछ लोग पिकअप की छप भी बैठे थे। टैंकर से टक्कर होने पर पिकअप की छत बैठे लोग नीचे गिर कर टायर के नीचे आ गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क हदसे में पिकअप चालक व रोड लाइट मलिक के बेटे सहित छह लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र दलेलपुर के चार, पकरियाकोल, भिखनीखेडा व गोड़वा के एक-एक ग्रामीण शामिल है।
शुक्रवार देर रात करीब 2ः30 बजे लतीफ नगर के पास अचानक तेज धमाका हुआ। आसपास के ग्रामीणों की नींद खुली तो हाईवे की तरफ गए। वहां देखा कि टैंकर और पिकअप में टक्कर हुई है। पिकअप और टैंकर में दर्जनों लोग फंसे हुए थे। चीख पुकार मची थी। किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस के मुताबिक मोहान रोड हाइवे होने के बावजूद सिंगल लेन है। पूरे रोड पर स्ट्रीट लाइट भी नही है। दोनों तरफ पेड़ों के झुरमुट से रात में इस रोड पर घुप्प अंधेरा रहता है। ट्रक की लाइट लोडर चालक की आँख पर पड़ी तो वो चौधियां गया। इसकी वजह से वो गाड़ी साइड नही कर पाया और हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि इस रोड पर ऐसी दुर्घटनाएं आये दिन हो रही हैं।
हरदोई के दलेलपुर से बारात उन्नाव के बजेहरा निवासी स्व0 राधे कश्यप की बेटी की बारात आई थी। अगवानी होने के बाद द्वारचार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद डीजे पार्टी वापस हरदोई लौट रही थी। उनके साथ कुछ बाराती भी गाड़ी में बैठ गए थे। बनी-मोहान मार्ग स्थित लतीफनगर के करीब पहुंचने पर पिकप ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया था। इसी बीच सामने से टैंकर आ गया। जिसे देख कर ड्राइवर घबरा गया था। जिससे पिकप और टैंकर में भिड़ंत हुई थी। पिकप में साउंड बाक्स और लाइट का सामान लदा हुआ था जिसके चलते जगह कम थी और लोगो की संख्या ज्यादा। इसलिए कुछ लोग पिकप के ऊपर और साउंड बाक्स पर भी बैठे हुए थे। टैंकर से भिड़ंत होते ही कई लोग उछल कर नीचे गिरते ही पहिए के नीचे आ गए थे। जिससे उनकी मौत हुई है।
हादसे में हुई मौत
1- शैलेन्द्र (35) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
2- रामधार (15) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
3- पुरुषोत्तम (23) निवासी ग्राम भिवानी, थाना अतरौली हरदोई।
4- जयकरन (13) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
5- शंम्भर (15) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
6- राहुल (13) निवासी पकरियाकोल, अतरौली, हरदोई।
7- शमीन (25) गुड़वा, अतरौली, हरदोई।
यह हुए घायल…ट्रामा में भर्ती
1- संतोष (40) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
2- कुलदीप (30) निवासी ग्राम-दलेलपुर- अतरौली, हरदोई।
3- रामेंद्र (14) पकरिया कोल, अतरौली, हरदोई।4- जितेंद्र (12) पकरिया कोल, अतरौली, हरदोई। निवासी हरदोई अतरौली 5- विवेक (13) भिवानीखेड़ा, अतरौली, हरदोई।लतीफनगर गांव के सामने हुए इस भीषण सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले दोनो वाहनों से पूरी रोड अवरूद्ध हो गई। जिसके चलते वाहनों का आवा-गमन रूक गया। थोडी ही देरे में सड़क के दोनो ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई। रोड जाम के चलते एम्बूलेंस चालक को भी घटना स्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजने और मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस को जाम खुलवाने में तकरीबन ढाई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।