घटना के बाद दो सिपाही निलंबित
मामले को लेकर झांसी में मुकदमा दर्ज
बैग में दो सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये नगद थे
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे
उरई,। ट्रेनों में चोरी की घटनाएं थम नहीं हैं। गुरुवार को पटना इंदौर एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स चोरी कर लिया गया। पिरौना के पास चोरी हुई। मामले को लेकर झांसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी एसपी ने घटना को लेकर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन में गुरुवार की सुबह पटना के न्यू चित्रगुप्त नगर निवासी निशा सिन्हा का बैग चोरी हो गया था। बैग में दो सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये नगद थे।ईशा सिन्हा अपने पिता नीरज सिन्हा के साथ पटना से उज्जैन जा रही थीं। बी-4 कोच में वे सवार थे। ईशा के मुताबिक ट्रेन जब उरई स्टेशन से झांसी की ओर रवाना हुई। पिरौना स्टेशन के समीप ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी। तब उसकी आंख खुली तो उसका पर्स गायब था। ईशा ने इसकी सूचना कोच कंडक्टर को दी। कंडक्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। एस्कार्ट के सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे। ईशा ने जीआरपी थाना झांसी में तहरीर दी। चूंकि घटना उरई क्षेत्र में हुई थी। लिहाजा झांसी में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना उरई के जीआरपी थाना ट्रांसफर कर दी गई है।जीआरपी के एसपी मोहम्मद इमरान का कहना है कि एसी कोच में महिला यात्री का पर्स चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर हेड कांस्टेबल रामपाल सिंह व भूपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।