पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सीओ सिटी, एसपी सिटी और एसएसपी मौके पर पहुंचे
बदायूं, । फैजगंज बेहटा में व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट का राजफाश अभी हुआ भी नहीं था कि अब बिनावर में बदमाशों ने बरेली के कपड़ा व्यापारी से साढ़े सात लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। गुरुवार शाम को हुई लूट की वारदात के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही सीओ सिटी, एसपी सिटी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल की गई और टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।जिला बरेली के थाना बारादरी की सिंधु नगर कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी हिमांशु पहलराजानी गुरुवार को तकादा करने बदायूं आए थे। वह बदायूं के व्यापारियों से तकादा करने के बाद अपनी कार से चालक आशीष के साथ बरेली लौट रहे थे। वह लोग जैसे ही बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के मलगवां रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे कि उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार के आगे बाइक लगा दी। कार के रुकते ही बदमाशों ने तमंचे निकाल दिए और कार के शीशे खोलने को कहा।हिमांशु ने शीशे नहीं खोले तो बदमाशों ने तमंचे की बट से शीशे को तोड़ दिया। इसके बाद गाड़ी में रुपये से भरे रखे बैग को लूट कर बदायूं की ओर फरार हो गए। हिमांशु ने चीख पुकार की लेकिन बदमाश तब तक निकल गए। हिमांशु सीधे कार लेकर बिनावर थाने पहुंचे और पुलिस को लूट की जानकारी दी। हिमांशु ने बताया कि उनके बैग में 7.54 लाख रुपये थे। बताते हैं कि शुरुआत में पुलिस पूरे मामले को हल्के में लेती रही और हिमांशु से ही सवाल जवाब करती रही। लेकिन बाद में जब लूट की खबर फैली तो पुलिस सक्रिय हुई।मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौके पर पहुंच गए। बिनावर पुलिस के साथ घटना स्थल पर लोगों व पीड़ित हिमांशु से पूछताछ की गई। इसके साथ ही एक टीम बदमाशों की तलाश में लगा दी गई। कुछ ही देर बाद एसएसपी डा. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डा. ओपी सिंह ने हिमांशु व चालक आशीष से पूछताछ की और इसके बाद स्वाट टीम और बिनावर पुलिस को इस मामले का जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए हैं।एसएसपी डा. ओपी सिंह ने कहा कि बरेली के व्यापारी से बिनावर में लूट हुई है। व्यापारी के बैग में 7.54 लाख रुपये थे। बदमाशों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। – डा. ओपी सिंह, एसएसपी