मोहनलालगंज लखनऊ
बृहस्पतिवार को नगराम पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवश्य तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है शातिर अभियुक्त अवैध तमंचा लगाकर गांव में घूमता था और दहशत फैलाने का काम कर रहा था पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है नगराम इस्पेक्टर समीम खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को एक अदद जिंदा कारतूस व अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया । शातिर अभियुक्त पंकज मिश्रा उर्फ नरेंद्र मिश्रा पुत्र शिव बरन मिश्रा निवासी डिघारी थाना नगराम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। पंकज मिश्रा एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अवैध तमंचे के साथ गांव में घूमता था और लोगों में दहशत फैलाता था ।
मुखबिर द्वारा बताए पते पर जब पुलिस पहुंची तो पंकज मिश्रा ने भागने का प्रयास किया , जिसको पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया पंकज मिश्रा की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त को नगराम पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
