मोहनलालगंज लखनऊ
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती नगराम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई नगराम क्षेत्र के समेसी स्थित अंबेडकर स्थल पर ग्राम प्रधान एवं सहित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सैकड़ों अनुयायियों द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति पर फूल माला और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई नगर पंचायत नगराम कस्बे में बाबा साहेब की जयंती सभी धर्म के लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदीप शुक्ला रहे अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता समाज में उपस्थित जातिवाद की भावना को सैकड़ों अनुयायियों ने समाप्त करने का संकल्प लिया । नगराम की ग्राम पंचायत हुसैनाबाद में बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद किया गया । कार्यक्रम के दौरान उमेश रावत ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक होने पर जोर दिया उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया वही नगराम के गांव कनेरी में भी बाबा साहेब की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई ।



