पुरवा-उन्नाव:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने एंबुलेंस 108 के चालक और परिचालको को एंबुलेंस के अंदर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर 4 कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय सीएचसी से जुड़ी 108 एंबुलेंस के ई एम टी मोनू सचान एवं पायलट आदेश सिंह, सर्वेश, सतीश को 1120 रूपये की अलग अलग चेक देकर सम्मानित किया। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि एंबुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सेवा में बेहतर काम करने पर उन्हें पारितोषिक देकर हौसला अफजाई की गई है। कर्मचारियों ने क्षेत्र की दुर्घटना, प्रसव कार्य में समय से सेवा प्रदान Vकी है। इस मौके पर एंबुलेंस अधिकारी रत्नेश शुक्ला मौजूद रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई