पुलिस ने लुकआउट नोटिस के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया
टूरिस्ट बीजा खत्म होने पर लौटा था जालसाज
म्युचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड नाम से शाखा खोल रखी थी
जिसमें खातेदारों के करोड़ों रुपये और जेवर जमा थे
बिजनौर, । खातेदारों का करोड़ों रुपये लेकर भागा अल फैजान म्युचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड के संचालक मोहम्मद फैजी को पुलिस ने लुकआउट नोटिस के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि खातेदारों का करीब पांच करोड़ रुपया उसने कुछ व्यापारियों और नेताओं को दे रखा, जिसे वह लौटा नहीं रहे थे। खातेदारों के पैसे मांगने के दबाव के चलते वह दुबई भाग गया था। टूरिस्ट बीजा खत्म होने पर जब वह लौटा तो जयपुर एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।नगीना के मोहल्ला शाहजहीर निवासी मोहम्मद फैजी पुत्र अब्दुल मुईद ने लाल सराय पुलिस चौकी के पास 10 वर्षो से अल फैजान म्युचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड नाम से शाखा खोल रखी थी। जिसमें खातेदारों के करोड़ों रुपये और जेवर जमा थे। फैजी नौ जनवरी को शाखा बंद कर खाताधारकों के करोड़ों रुपये और जेवर लेकर भाग गया था। नगीना पुलिस ने नूरपुर के ताजपुर गांव निवासी विपिन कुमार समेत अन्य खाताधारकों की तहरीर पर फैजी व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फैजी के मकान को सील कर दिया था। बाद में एक नामजद साथी फैसल को पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी फैजी करीब तीन माह से फरार चल रहा था।मंगलवार को थाने में सीओ सुमित शुक्ला ने बताया कि फैजी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। फैजी की फ्लाइट जी9-435 एयर अरेबिया दुबई से जब सोमवार सुबह 4.35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची तो सीआइएसएफ ने फैजी को दबोच लिया। एयरपोर्ट पुलिस की सतर्कता से फैजी की गिरफ्तारी हो पाई है। उन्होंने बताया कि फैजी 90 दिन के टूरिस्ट वीजा पर दुबई भाग गया था। वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण उसका वहां रह पाना संभव नहीं था। फैजी को जेल भेज दिया है।थाने में फैजी ने कई बड़े रसूखदारों और सफेदपोशों के नामों का खुलासा किया है। उसने बताया है कि कई लोगों पर उसके पांच करोड़ से अधिक रुपये बकाया हैं। नगीना से भागते समय उसके पास मात्र एक लाख रुपये थे। उसने यह भी कहा कि वह धीरे-धीरे लोगों का पैसा वापस कर देगा।