र्आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
लखनऊ, । मुंबई की टिक टाक गर्ल ने जेल पर जमानत से छुटे दुष्कर्म के आरोपित राजन पांडित के खिलाफ इंदिरानगर कोतवाली में धमकी और आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि जेल से छूटने के बाद राजन पंडित और उनके घरवालों ने इंटरनेट मीडिया पर धमकी दी। इसके बाद तीन दिन पहले वह लखनऊ आयी। उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।इंस्पेक्टर इंदिरानगर रामफल प्रजापति ने बताया कि राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी मूल रूप से अंबेडकर नगर का रहने वाला है। वह यहां सुशांत गोल्फ सिटी में भागीरथी अपार्टमेंंट में रहता है। टिकटाक गर्ल के मुताबिक राजन पंडित ने उसे अभिनेत्री बनाने और बालीवुड में काम दिलाने के नाम पर जाल में फंसाया। दो साल तक दुष्कर्म किया और फिर बेटी होने पर मारपीट कर भगा दिया। कुछ दिन तक अपने घर में भी रखा। उसके घरवाले भी मारपीट करते थे। इस संबंध में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित राजन पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बीते दिनों वह जेल से छूटा तो काफिला लेकर निकला था।इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी में गोसाईगंज में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीते दिनों पीड़िता ने शिकायत की कि जेल से छूटने के बाद राजन पंडित उसके रिश्तेदार सूर्यकांत त्रिपाठी, अमिता सिंह, मीना सिंह राजपूत, यश चौरसिया और अन्य उसे इंटरनेट मीडिया पर धमका रहे हैं। उन्होंने बेटी को भी धमकी दी है। टिकटाक गर्ल ने बताया कि उसे और बेटी को खतरा है। इसके बाद एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा को जानकारी दी थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।