मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लाक में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव का मतदान पुरी तरह रहा शांतिपूर्ण मोहनलालगंज में 184 व गोसाईगंज में 192 वोटरो ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग मोहनलालगंज व गोसाईगंज में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण हुआ।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने गोसाईगंज विकासखंड कार्यालय व एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने मोहनलालगंज विकास खंड कार्यालय पर बने मतदानकेन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए मोहनलालगंज विकास खंड कार्यालय पर शनिवार की सुबह आठ बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट डा०शुभी सिहं की मौजू्दगी में एम एलसी चयन को लेकर मतदान शुरू हुआ,जिसके बाद प्रधानो सहित बीडीसी सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।गोसाईगंज ब्लाक मुख्यालय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में सुबह आठ बजे से वोटिगं शुरू हुयी जिसके बाद प्रधानो बीडीसी सदस्यो व गोसाईगंज व अम नगर पंचायत अध्यक्षो सहित सभासदो ने अपने मताधि कार का प्रयोग कर वोट डाले।दोपहर बाद गोसाईगंज ब्लाक मुख्यालय पर बने मतदान केन्द्र का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद एसीपी स्वाति चौधरी व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वही मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर बने मतदान केन्द्र का एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने निरीक्षण कर एसीपी विजय राज सिहं व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वही नगराम नगर पंचायत कार्यालय पर बने मतदानकेन्द्र पर चेयरमैन सहित सभासदो ने एमएलसी चयन के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया एमएलसी चुनाव में सुबह आठ बजे से चार बजे तक चले मतदान में मोहन लालगंज में 184वोट, गोसाईगंज में 192 वोट व नगराम नगर पंचायत में 11वोट पड़े गोसाईगंज में सपा प्रत्याशी के एजेंट से हुयी धक्का मुक्की गोसाईगंज विकासखंड कार्यालय पर मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी का एक एजेंट मतदान कक्ष में घुस गया,जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी के एजेंट सहित बाहर मौजूद कार्यकर्ताओ ने जमकर हगांमा काटा ,इस दौरान भाजपा व सपा एजेंट के बीच धक्का मुक्की भी हुयी,लेकिन मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार त्रिपाठी व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने दोनो ही प्रत्याशियों के एजेंटो को समझा बुझाकर शांत कराकर पुःन मतदान शुरू कराया
दारोगा के रोकने पर भाजपा नेताओ ने जतायी नाराजगी मोहनलालगंज विकासखंड कार्यालय पर एमएलसी चुनाव मतदान के दौरान मुख्य गेट पर सुरक्षा ड्यूटी पर लगे दारोगा व पुलिसकर्मियो ने सख्ती दिखाते हुये वोटरो का प्रमाण पत्र व आधार कार्ड देखकर अंदर जाने दिया,इस दौरान क ई भाजपा नेता व कार्यकर्ता जबरन मतदान केन्द्र के अंदर जाने को लेकर दारोगा सहित पुलिसकर्मियों से भिड़े भी लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक ना चली,जिसको लेकर भाजपा नेताओ ने नाराजगी भी जतायी।वही गोसाईगंज में मतदान केन्द्र पर एक सिपाही के ज्यादा हस्ताक्षेप पर भाजपा नेताओ ने नाराजगी जताते हुये मौके से हटाने के लिये मौके पर मौजूद पुलिस अफसरो से शिकायत की,जिसके बाद उक्त सिपाही को मतदान केन्द्र की ड्यूटी से हटाया गया।तब जाकर आक्रोशित भाजपा नेता शांत हुये।