मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जालसाजों ने महिला को कॉलोनी आने का झांसा देकर दो किस्तों में पैसे ले लिए वही कॉलोनी दिलाने के नाम पर फोन कर और पैसे मांगने लगे ठगी का अहसास होने पर महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर जाल साजो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा गांव निवासिनी सुभाषिनी पत्नी दिनेश कुमार ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जालसाज पवन कुमार जागेश्वर व आकाश शर्मा ने फोन करके बताया कि उसकी कॉलोनी का पैसा 3 लाख 25 हजार रुपये केनरा बैंक में आ गया है वह उन्हें 12100 रुपये दे दे तो उनका पैसा मिल जाएगा जालसाजो की बातों पर विश्वास करके महिला ने उन्हें पैसे दे दिए लेकिन जालसाजो ने कहा कि उनका खाता छोटा है व बड़ा करने के एवज में चौदह हजार रुपए और लगेंगे महिला ने फिर से उन्हें पैसे दे दिए वही कुछ दिन बीत जाने के बाद जालसाजो ने फिर से महिला से पैसे मांगे तो महिला ने बैंक जाकर जानकारी हासिल की तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने कोतवाली में पहुंचकर जालसाजों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है महिला ने बताया कि उससे मोबाइल नम्बर 9058916735 व 8726389004 व 8081901291 नंबरों से पैसा मांगा गया था वहीँ पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
